Posted on 14 Jun, 2022 4:05 pm

राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में डी.एल.एड पाठ्यक्रम के लिए च्वाईस फिलिंग 10 जून 2022 से शुरू हो गई है। साथ ही बी.एड. और एम.एड. पाठ्यक्रमों में शासकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों के लिए च्वाईस फिलिंग 13 जून से की जा सकेगी। शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों से बी.एड. या एम.एड. पाठ्यक्रम अथवा शासकीय एवं अशासकीय संस्थानों में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक सभी अभ्यर्थी www.rsk.mponline.gov.in पर प्रवेश संबंधी जानकारी प्राप्त कर प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent