होशंगाबाद में सेतु निर्माण का संभागीय कार्यालय खुला
Posted on 17 Nov, 2016 6:20 pm
भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 17, 2016, 16:55 IST
|
|
होशंगाबाद जिले में लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) का संभागीय कार्यालय 10 नवम्बर से खोल दिया गया है। पूर्व में लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण का जिला कार्यालय ही कार्यरत था। कार्यालय का पत्र व्यवहार का पता लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग सर्किट हाउस के पास सदर बाजार है |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश