हितग्राहियों के द्वारा शौचालय निर्माण पर मिलेगी उनको खाते में सीधे राशि
Posted on 20 Jul, 2016 7:49 pm
भोपाल : बुधवार, जुलाई 20, 2016, 18:44 IST | |
स्वच्छ भारत मिशन अंर्तगत शासन द्वारा 1 जुलाई 2016 से नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिसके तहत शौचालय निर्माण करने पर 12000 रूपये सीधे हितग्राही के खाते में जमा कराए जाएंगे। हितग्राही का नाम स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर पात्रता सूची में नाम होने पर तथा हितग्राही द्वारा शौचालय निर्माण करने पर ग्राम पंचायत के माध्यम से मांग करने पर उनके खाते में जनपद पंचायत के द्वारा एफटीओ के माध्यम से राशि हस्तांतरित की जाएगी। इस व्यवस्था में हितग्राही के द्वारा स्वयं शौचालय निर्माण कराया जाना होगा। साथ ही सुविधा है कि उसे दो किश्तों में राशि प्राप्त होगी। प्रथम किश्त राशि 6000 रूपये शौचालय का निर्माण प्रथम लेवल पर कार्य करने पर तथा द्वितीय किश्त राशि 6000रूपये शौचालय निर्माण पूर्ण करने पर प्रदान किये जाने का प्रावधान है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश