Posted on 05 Jan, 2017 8:59 pm

 

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने नेहरू नगर में किया इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ 

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 5, 2017, 19:12 IST

 

हार-जीत की चिंता किये बिना खिलाड़ी बेहतर खेल खेलें। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात नेहरू नगर पुलिस ग्राउण्ड में विधायक ट्रॉफी इंटर स्कूल क्रिकेट का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने बेटिंग कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। पहला मैच कोपल हायर सेकेण्डरी स्कूल और कमला नेहरू स्कूल के बीच हुआ।

श्री गुप्ता ने कहा कि हर माह किसी न किसी खेल का टूर्नामेंट होना चाहिये। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल के पूरे अवसर दें। श्री गुप्ता ने कहा कि शरीर स्वस्थ रहेगा तो मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। इससे पढ़ाई में अच्छा मन लगेगा। प्रतियोगिता में 15 टीम भाग ले रही हैं। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent