हाजी जी के सामाजिक समरसता कार्य हमेशा याद रहेंगे
Posted on 09 Jan, 2017 7:46 pm
वित्त मंत्री श्री मलैया दमोह में हाजी इकरार उस्ताद स्मृति समारोह में हुए शामिल
|
|
भोपाल : सोमवार, जनवरी 9, 2017, 17:48 IST | |
वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया ने कहा है कि हाजी इकरार उस्ताद द्वारा दमोह शहर में सामाजिक समरसता और सदभाव के लिये जो कार्य किये गये हैं, उन्हें शहर के लोग हमेशा याद करेंगे। वित्त मंत्री श्री मलैया रविवार को दमोह में हाजी इकरार उस्ताद स्मृति समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने 9 उत्कृष्ट प्रतिभाओं को शॉल और स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। वित्त मंत्री ने कहा कि उस्ताद इकरार जी की हमेशा से इच्छा रही थी कि दमोह में उर्दू स्कूल हो। आज उनकी यह इच्छा पूरी हो गयी है। उर्दू स्कूल में न केवल बेटे, बल्कि बेटियॉं भी उर्दू सीखने पहुँच रही हैं। श्री मलैया ने कहा कि उस्ताद इकरार जी शैक्षणिक विकास के लिये हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने शहर में खेल गतिविधियों को भी बढ़ाया। वित्त मंत्री ने कवियत्री सुश्री लक्ष्मी ताम्रकार, वरिष्ठ उर्दू शायर संस्थापक बज्मे हैरत हाजी मुहम्मद खलील, कराते विद्या में डॉ. अरुण खरे, पर्यावरण क्षेत्र में डॉ. एल.सी. जैन, मेधावी विद्यार्थियों में नेहा तंतुवाय, नीलांशी अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, आयशा बानो, मु. हसन को दमोह के उस्ताद सम्मान से सम्मानित किया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश