Posted on 24 Sep, 2018 11:18 am

 

प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को सम्मानित करने की योजना प्रारंभ की हैं। योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को 5 अक्टूबर को विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।

पुरस्कार के लिए 5 श्रेणियाँ तैयार की गई हैं। इनमें जिला स्तरीय प्रेरक सफलता की कहानी और नवाचारों की प्रतियोगिता पर तिमाही प्रशस्ति पत्र, राज्य स्तरीय प्रेरक सफलता की कहानी और नवाचार की प्रतियोगिता पर छमाही प्रशस्ति पत्र, अकादमिक मॉनीटरिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों को राज्य स्तरीय छमाही प्रशस्ति पत्र अकादमिक मॉनिटरिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ जिले को राज्य स्तरीय छमाही प्रशस्ति पत्र और निरंतर उत्कष्टता प्रदर्शन आधारित राज्य स्तरीय निवेश आधारित छमाही पुरस्कार की श्रेणी होगी।

योजना में ऐसे हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल होंगे, जिनके द्वारा विद्यालयों में नामांकन, ठहराव, समता और सीखने-सिखाने आदि से संबंधित अभिनव प्रयोग किए गए हों। प्राचार्य द्वारा सफलता की कहानियों को लेख अथवा विडियो के रूप में स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पर लिखित अथवा विडियो के रूप में साझा किया जायेगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अपने विकासखण्ड के हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों से प्राप्त शीर्ष 5 प्रेरक सफलता की कहानी शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी उन्हें प्राप्त सफलता की कहानियों में से 5 श्रेष्ठ कहानियों का चयन समिति के माध्यम से करेंगे। योजना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारियों को आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा निर्देश जारी किए गये हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent