Posted on 09 Oct, 2017 5:24 pm

पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीब कल्याण वर्ष हाथकरघा संचालनालय, बुनकर सेवा केन्द्र और एनएचडीसी द्वारा प्रदेश में बुनकर और हस्तशिल्प बहुल क्षेत्र में हस्तकला सहयोग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। ये शिविर 7 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आगामी 17 अक्टूबर तक चलेंगे।

विकास आयुक्त हस्तशिल्प द्वारा पन्ना में 9 अक्टूबर, देवास में 11 अक्टूबर, भैरोगढ़ उज्जैन और गुना में 12 अक्टूबर, इंदौर में 13 और चन्देरी में 16 अक्टूबर 2017 को शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। बुनकर सेवा केन्द्र इंदौर द्वारा 9 अक्टूबर को महेश्वर (खरगोन) 10 को जोबट (अलीराजपुर) और 13 अक्टूबर को मंदसौर में शिविर लगाया जा रहा है। राष्ट्रीय हाथकरघा विकास निगम द्वारा 11 अक्टूबर को सारंगपुर (राजगढ़) और 16 को बारासिवनी (बालाघाट) में शिविर लगाया जाएगा। जिला हाथकरघा कार्यालय द्वारा भी बारासिवनी में 16 अक्टूबर को ही बुनकरों और हस्तशिल्पियों के लिये शिविर लगाया जा रहा है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent