Posted on 08 Dec, 2016 5:53 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 8, 2016, 17:33 IST
 

हर ग्राम पंचायत में ढाई से पाँच एकड़ जमीन खेल मैदान के लिए उपलब्ध करवाई जाये। खेल विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक में यह सुझाव समिति के सदस्यों ने दिया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने सुझाव पर जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए।

खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि जिलों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा निर्माणाधीन स्टेडियम में एक कक्ष जिम के लिए होना अनिवार्य होगा।

बैठक में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, श्री दिव्यराज सिंह, पंडित आशीष गोविन्द शर्मा, श्री गिरीश भण्डारी और सचिव खेल एवं युवक कल्याण श्री सचिन सिन्हा उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश