Posted on 12 Jan, 2017 6:27 pm

 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 12, 2017, 17:58 IST

 

भारत नेट प्रोजेक्ट में मध्यप्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत को वाई-फाई किया जायेगा। इसके लिये ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता से प्रशासक दूरसंचार विभाग एवं यूनिवर्सल सर्विस आब्लिगेशन फण्ड श्री संजय सिंह ने प्रोजेक्ट के संबंध में चर्चा की।

श्री गुप्ता ने प्रोजेक्ट के संबंध में जरूरी कार्यवाही समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। अभी 1250 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का कार्य चल रहा है। श्री गुप्ता ने शेष 1050 ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के संबंध में कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी श्री मुहम्मद सुलेमान और एम.डी. एम.पी.एस.ई.डी.सी. श्री एम. सेलवेन्द्रन उपस्थित थे।v

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent