हमीदिया अस्पताल व कमला नेहरू अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के लिए 15 करोड़ रूपये की राशि जारी
Posted on 30 Dec, 2016 5:40 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 30, 2016, 16:02 IST | |
हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारने के लिए राज्य शासन द्वारा 15 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई है। वेतन भत्तों के भुगतान के लिये भी अलग से राशि जारी की जा चुकी है। नगर निगम को अस्पताल एवं अस्पताल परिसर की साफ़ सफ़ाई का कार्य तत्काल प्रभाव से सौंप दिया गया है। नगर निगम द्वारा यह कार्य प्रारंभ भी किया जा चुका है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्रीमती गौरी सिंह ने निर्देश दिये कि गॉंधी मेडीकल कॉलेज और उससे सम्बद्ध अस्पतालों के डॉक्टर और प्रशासनिक अधिकारी टीम भावना से कार्य करें, इससे व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार होगा। यह निर्देश आज भोपाल संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। बैठक में आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्री मनीष रस्तोगी, संभागायुक्त, भोपाल संभाग श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव व नगर निगम आयुक्त भोपाल सुश्री छबि भारद्वाज सहित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे। प्रमुख सचिव श्रीमती गौरी सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों की गठित समितियॉं अस्पतालों में व्यवस्था सुधार के लिये आवश्यक सुझाव तथा उपाय बतायें और उन्हें यथाशीघ्र लागू कराया जाये। उन्होंने अस्पतालों में व्यवस्थाओं के सुधार के लिए आवश्यक उपकरण, फ़र्नीचर तथा अन्य सामग्री क्रय करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए सामग्री खरीदने की कार्यवाही तत्काल करने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल परिसरों की साफ़-सफ़ाई, मरीज़ों व स्टॉफ के लिये पेयजल की व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था तथा मरीज़ों के परिजनों के बैठने की व्यवस्था के लिये भी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। श्रीमती सिंह ने हमीदिया व कमला नेहरू अस्पताल के सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि उनके विभाग की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए वे खरीदी जाने वाली आवश्यक सामग्री की मांग उचित माध्यम से तत्काल प्रस्तुत करें। उन्होंने वहॉं के ऑपरेशन थियेटर्स में भी आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्रीमती सिंह ने बैठक में कहा कि व्यवस्थाओं में सुधार तत्काल परिलक्षित होना चाहिए। उन्होंने ओ.पी.डी. वार्ड, ट्रामा सेंटर तथा आकस्मिक चिकित्सा कक्ष के लिए मरीज़ों के अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। इसके अलावा श्रीमती सिंह ने हमीदिया परिसर में नवनिर्मित कैंटिन भवन में कैंटिन प्रारंभ करने के निर्देश भी दिये। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि हमीदिया व कमला नेहरू अस्पताल परिसर में स्थित अवैध निर्माण को चिन्हित कर उन्हें हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने प्रमुख अस्पतालों में मीडिया प्रतिनिधियों को वांछित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए किसी मेडीकल कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक को प्रवक्ता नियुक्त किया जाये, जो कि मीडिया प्रतिनिधियों को नियमित रूप से चाही गई जानकारी समय-समय पर उपलब्ध कराता रहे। उन्होंने हमीदिया व कमला नेहरू अस्पताल परिसर में अतिरिक्त डस्टबिन रखवाने, मरीज़ों के परिजनों के लिए और अधिक कुर्सियॉं रखवाने तथा शेड की व्यवस्था कराने एवं मरीज़ों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में भिजवाने के लिए स्ट्रेचर एवं व्हील चेयर की अतिरिक्त व्यवस्था कराने के निर्देश भी दिये, ताकि मरीज़ों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में ले जाने में आसानी हो। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश