Posted on 23 Apr, 2017 6:18 pm

भोपाल : रविवार, अप्रैल 23, 2017, 17:17 IST
 

हम सब मिल-जुलकर श्री राम महायज्ञ का सफल ऐतिहासिक आयोजन करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने आज करोंद रतन कालोनी मैदान में संत समाज के साथ महायज्ञ स्थल भूमि के पूजन और ध्वज स्थापना पर यह बात कही। उन्होंने महायज्ञ स्थल पर लगभग पच्चीस फीट ऊँचाई के ध्वज दण्ड पर स्वयं क्रेन की मदद से संतों के साथ ध्वज स्थापना की। गुफा मंदिर महंत श्री चन्द्रमादास जी, खेड़ापति हनुमान मंदिर छोला महंत जी, महंत सिंधी कालोनी श्री दुर्गादास जी के साथ अन्य संतगण और पार्षद, स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आम नागरिक मौजूद थे।

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि करोंद क्षेत्र की रतन कालोनी का मैदान ऐतिहासिक महायज्ञ का साक्षी बनेगा। महायज्ञ 3 मई से 9 मई तक होगा। संतजन की असीम कृपा से हम सब यह करेंगे। पूर्व सांसद श्री कैलाश नारायण सारंग ने संतजन के आशीर्वाद से महायज्ञ के पवित्र कार्य को सम्पन्न करवाने में नागरिकों द्वारा स्व-प्रेरणा से आगे आने की सराहना की। महंत श्री पागल बाबा, महंत श्री सुदेश शांडिल्य ने भी उपस्थित जन-समुदाय को संबोधित किया। संतजन का श्री विवेक सारंग ने शाल-श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद लिया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश