Posted on 15 Dec, 2016 7:59 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 15, 2016, 18:32 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज हनुवंतिया में द्वितीय जल-महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर ‘हनुवंतिया विस्तार योजना’ के मास्टर प्लान का अनावरण किया। इसमें लगभग 308 हेक्टेयर का विस्तृत विकास प्लान तैयार किया गया है। इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिये यह मास्टर प्लान 10 साल के लिये लागू होगा। पाँच साल बाद इसकी पुन: समीक्षा की जाएगी। प्रदेश के किसी पर्यटन क्षेत्र के विकास का मास्टर प्लान पहली बार नगर एवं ग्राम निवेश विभाग ने तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि हनुवंतिया के नजदीक स्थित बोरियामाल और धारीकोटा को ‘मनोरंजन क्षेत्र एवं वन्य-प्राणी अनुभव क्षेत्र’ घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लगभग 2 करोड़ 40 लाख की लागत की दो हाउसबोट का जलावतरण किया। प्रदेश में पहली बार किसी जल-पर्यटन केन्द्र में हाउसबोट का संचालन प्रारंभ हुआ है। सर्व-सुविधायुक्त दोनों हाउसबोट में 3-3 कक्ष हैं। श्री चौहान ने हनुवंतिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में पर्यटक सुविधाओं के विस्तार कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अंतर्गत लगभग 5 करोड़ से अधिक के काम शुरू किये गये हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हनुवंतिया बोट क्लब से हरी झंडी दिखाकर बोट रेस की शुरूआत की। उन्होंने हनुवंतिया में अटोई के सहयोग से पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित साहसिक और रोमांचक पर्यटन संबंधी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये। इसके पूर्व श्री चौहान ने हनुवंतिया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में विकसित पर्यटन सुविधाओं का अवलोकन किया। सचिव, पर्यटन एवं राज्य पर्यटन विकास निगम के एम.डी. श्री हरि रंजन राव ने मुख्यमंत्री को हनुवंतिया में किये गये विकास कार्यों से अवगत करवाया।

अध्यक्षता सांसद एवं अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने की। ऊर्जा मंत्री श्री पारस चन्द्र जैन, स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह, पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा, पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक एवं क्षेत्रीय विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर एवं श्री देवेन्द्र वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent