Posted on 16 Jan, 2017 10:24 pm

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 16, 2017, 17:43 IST

 

अब हज यात्री अपने मोबाइल से भी हज यात्रा के लिए आवेदन का सकते हैं। हज कमेटी ऑफ इंडिया द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसा मोबाइल एप 'हज' तैयार किया गया है जिसमें हज यात्रा से संबंधित सभी जानकारी आवेदक को मिल सकेगी। एप के माध्यम से आवेदन-पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि हज यात्री अब ऑनलाइन आवेदन भरने के साथ मोबाइल एप से भी आवेदन कर सकते हैं। हज यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए वे मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। एप को डाउनलोड करने पर हज कमेटी ऑफ इंडिया पेज खुलता है। इसमें हज यात्रा की गाइड लाइन, हज के लिए आवेदन, संबंधित जानकारी तथा शर्तों के बारे में ऑप्शन दिया गया है। गाइड लाइन हिन्दी, अंग्रेजी एवं उर्दू भाषा में दी गई है।

श्रीमती यादव ने कहा कि यात्रियों को सुविधा अनुसार हज यात्रा से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस मोबाइल एप से मिल सकेगी। साथ ही उनकी हर समस्या का निराकरण भी आसानी से हो पायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश