हज यात्रा-2016 की आखिरी किश्त 2 जुलाई तक जमा होगी
Posted on 08 Jun, 2016 6:23 pm
हज-2016 में जाने वाले तीर्थ-यात्रियों से 2 जुलाई तक द्वितीय और अंतिम किश्त की राशि जमा करने को कहा गया है। यह राशि चयनित हज-यात्रियों द्वारा पूर्व में जमा की गयी प्रति हज-यात्री राशि 81 हजार के अलावा होगी। हज-2016 के लिये सऊदी रियाल की कीमत 18.1248 तय की गयी है।
अध्यक्ष राज्य हज कमेटी हाजी इनायत हुसैन कुरैशी ने बताया है कि भोपाल एवं नागपुर एम्बारकेशन पाइंट से जाने वाले हज-यात्रियों को बिना किसी रुबात सुविधा के ग्रीन केटेगरी के लिये प्रति हज-यात्री एक लाख 37 हजार 550 और अज़ीज़िया केटेगरी को एक लाख 3 हजार 650 रुपये देने होंगे। इंदौर एम्बारकेशन पाइंट से जाने वाले ग्रीन केटेगरी के हज-यात्रियों को एक लाख 36 हजार 150 रुपये और अज़ीज़िया केटेगरी को एक लाख 2 हजार 250 जमा करवाने होंगे।
जिन हज-यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रुबातों की सुविधा मिल जायेगी, उन्हें भोपाल एवं नागपुर एम्बारकेशन पाइंट से जाने वाले हज-यात्रियों को प्रति हज-यात्री 46 हजार 950 और इंदौर से जाने वाले हज-यात्रियों को 45 हजार 500 रुपये की राशि जमा करवानी होगी।
ग्रीन केटेगरी वाले हज-यात्री, जिन्हें केवल मदीना रुबात की सुविधा मिलेगी, उनमें भोपाल एवं नागपुर पाइंट से जाने वाले हज-यात्रियों को एक लाख 28 हजार 500 रुपये, इंदौर पाइंट से जाने वालों को एक लाख 27 हजार 100 रुपये देने होंगे।
अज़ीज़िया केटेगरी के यात्रियों में भोपाल एवं नागपुर पाइंट के मदीना रूबात सुविधा वालों को प्रति यात्री 94 हजार 600 और इंदौर पाइंट से जाने वालों को 93 हजार 300 रुपये जमा करवाने होंगे।
भोपाल एम्बारकेशन पाइंट से जाने वाले रिपीटर हज-यात्रियों को प्रति यात्री हवाई जहाज का किराया 40 हजार 350, इंदौर पाइंट से 41 हजार 50 और नागपुर पाइंट से जाने वाले रिपीटर हज-यात्रियों को 15 हजार 950 रुपये जमा करवाना होगा।
भोपाल पाइंट से जाने वाले 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये 14 हजार 650, इंदौर पाइंट से 13 हजार 300 और नागपुर पाइंट से 12 हजार 200 रुपये की राशि जमा करवानी होगी।
हज-यात्री को राशि हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई के भारतीय स्टेट बैंक के खाता नम्बर-32175020010 'Fee Type 25' या यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाता नम्बर-318702010406009 की किसी भी शाखा में पे-इन-स्लिप के माध्यम से 2 जुलाई तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी।
हज-यात्री राशि जमा कर हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की पे-इन-स्लिप की प्रति सीधे हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई/राज्य हज कमेटी, भोपाल को भिजवायेंगे। हज पर जाते समय यात्री अपनी कॉपी अपने एम्बारकेशन पाइंट पर जमा कर टिकिट और अन्य दस्तावेज प्राप्त करेंगे।
ऐसे हज-यात्री, जिन्होंने आवेदन में हज के दौरान की जाने वाली कुर्बानी IDB के माध्यम से करवाने का विकल्प दिया है, उन्हें प्रति यात्री 8160 रुपये की दर से राशि अलग से जमा करवानी होगी।
हज-यात्री पे-इन-स्लिप हज आवेदन की गाइड लाइन से संलग्न या हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइटwww.hajcommittee.gov.in तथा मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश