Posted on 29 Dec, 2018 6:20 pm

 

हज-2019 के लिये प्रदेश के हज यात्रियों को हज संबंधी प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर्स के चयन हेतु 10 जनवरी 2019 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इच्छुक आवेदक का हज किया हुआ होना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त आवेदक को अंग्रेज़ी, उर्दू, हिन्दी भाषा का पूर्ण ज्ञान, स्थानीय भाषा/क्षेत्रीय भाषा का सम्पूर्ण ज्ञान, हज एवं उमरा का ज्ञान, शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य, भारी समूह को संबोधित करने एवं भाषण देने योग्य, कम्प्यूटर से संबंधित पूर्ण ज्ञान एवं धार्मिक रीतियों की जानकारी होना आवश्यक है। यह भी जरूरी है कि आवेदक की उम्र 58 वर्ष से अधिक न हो, हज संबंधी ट्रेनिंग कार्यक्रमों के लिए समय दे सकता हो। इसके अतिरिक्त आवेदक के विरूद्ध किसी प्रकार का अपराधिक प्रकरण किसी भी न्यायालय में दर्ज नहीं होना चाहिये। असिस्टेन्ट हज आफीसर, हज असिस्टेन्ट मेडीकल आफीसर एवं खादिमुल हुज्जाज हज संबंधी समस्त प्रकार का अनुभव रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। महिला आवेदक भी आवेदन कर सकती हैं।

इच्छुक आवेदक जो चयन की अहर्ताएँ पूर्ण करते हों, वह हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर दिनांक 10-01-2019 सायं 5.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात आवेदन की हार्ड कॉपी मय दस्तावेज़ों के साथ कार्यालय मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, हज हाउस, ग्राम सिंगारचोली, गुलमोहर गार्डन के पीछे, एयरपोर्ट रोड, भोपाल-462036 पर दिनांक 12-01-2019 तक जमा करना अनिवार्य होगा। अपूर्ण एवं अपात्र आवेदकों के आवेदन पत्र निरस्त होने की सूचना नहीं दी जाएगी। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन करने वाले आवेदक प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं होंगें। यदि आवश्यकता हुई, तो आवेदकों की हज, अंग्रेज़ी, उर्दू एवं अरबी से सम्बंधित परीक्षा भी ली जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइटwww.mphajcommittee.comपर परिपत्र क्रमांक 5 (हज-2019) का अवलोकन एवं दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर संपर्क भी किया जा सकता है। चयनित आवेदकों को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल द्वारा भोपाल में ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। इसके पश्चात चयनित ट्रेनर्स को ज़िला स्तर पर हज यात्रियों को ट्रेनिंग प्रशिक्षण देना होगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​