Posted on 24 Apr, 2018 12:45 pm

 

हज-2018 की दूसरी और अंतिम किश्त की राशि 23 मई 2018 तक जमा करवायी जा सकती है। हज-2018 के लिये प्रति सऊदी रियाल की कीमत 17 रुपये 60 पैसे तय हुई है। अत: इस वर्ष म.प्र. हज कमेटी के माध्यम से जाने वाले प्रोवीजनल हज यात्रियों को पहले जमा राशि के अतिरिक्त विभिन्न इम्बार्केशन पॉइंट के हिसाब से राशि जमा करनी होगी।

भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों को अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (द्वितीय एवं अंतिम किश्त के रूप में) ग्रीन केटेगरी के लिये प्रति हज यात्री एक लाख 89 हजार रुपये एवं अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को एक लाख 54 हजार 850 रुपये, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिलेगी उन्हें प्रति हज यात्री 96 हजार 750 रुपये और ग्रीन केटेगरी वाले ऐसे हज यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति यात्री रुपये एक लाख 72 हजार 250 रुपये एवं अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को एक लाख 38 हजार 100 रुपये जमा करवाना होगा।

मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों के लिए अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (द्वितीय एवं अंतिम किश्त के रूप में) ग्रीन केटेगरी के लिए प्रति हज यात्री एक लाख 60 हजार रुपये, अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को एक लाख 25 हजार 950 रुपये, जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिलेगी उन्हें 67 हजार 850 रुपये तथा ग्रीन केटेगरी वाले ऐसे हज यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति हज यात्री एक लाख 43 हजार 350 रुपये एवं अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को एक लाख 9 हजार 200 रूपये जमा करवाना होगा।

नागपुर इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले हज यात्रियों के लिए अब बिना किसी रूबात की सुविधा के (द्वितीय एवं अंतिम किश्त के रूप में) ग्रीन केटेगरी के लिए प्रति हज यात्री एक लाख 69 हजार 900 रुपये, अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों को एक लाख 35 हजार 700 रुपये जिन हज यात्रियों को मक्का एवं मदीना की दोनों रूबातों की सुविधा मिल जायेगी, उन्हें 77 हजार 650 रुपये तथा ग्रीन केटेगरी वाले ऐसे हज यात्री, जिन्हें केवल मदीना रूबात की सुविधा मिलेगी, को प्रति हज यात्री एक लाख 53 हजार 150 रुपये एवं अजीजिया केटेगरी के हज यात्रियों के लिये एक लाख 19 हजार रुपये निर्धारित है। यह राशि जमा करने वाले ऐसे हज यात्री, जिन्होंने पूर्व में हज/उमरा किया हो, उन्हें इस राशि के अतिरिक्त सऊदी रियाल रुपये 2 हजार और जमा करवाना होगा।

भोपाल इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले दो वर्ष से कम उम्र के प्रति बच्चे के लिए 12 हजार 150 रुपये, मुम्बई इम्बार्केशन पॉइंट से 11 हजार 250 रुपये एवं नागपुर इम्बार्केशन पॉइंट से जाने वाले प्रति बच्चे के लिए कुल 11 हजार 450 रुपये जमा करने होंगे। ऐसे प्रोवीजनल चयनित हज यात्री, जिन्होंने हज आवेदन में हज के दौरान की जाने वाली कुरबानी IDB अधाही कूपन के माध्यम से कराने का विकल्प दिया है, उन्हें प्रति हज 8 हजार रुपये की राशि अतिरिक्त रूप से जमा करना होगी। इसी प्रकार जिन हज यात्रियों ने जोहफा (मीकात) का विकल्प हज आवेदन में दिया है, वह प्रति हज यात्री (SAR 100X प्रति सऊदी रियाल की कीमत रुपये 17.6010) 1760 रूपये इस राशि के अतिरिक्त जमा करवायेंगे।

हज यात्री को राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई के भारतीय स्टेट बैंक के खाता नम्बर 32175020010 'Fee Type 25 ' अथवा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता नम्बर 318702010406009 की किसी भी शाखा में पे-इन-स्लिप के माध्यम से अथवा ऑनलाइन हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर 23 मई 2018 तक आवश्यक रूप से जमा करना होगी। हज यात्री राशि जमा कर हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की पे-इन-स्लिप की प्रति हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई/ राज्य हज कमेटी, भोपाल को भिजवाएंगे एवं पिल्ग्रिम कॉपी हज पर जाते समय अपने इम्बार्केशन पॉइंट पर जमा कर टिकिट और अन्य दस्तावेज प्राप्त करेंगे।

हज यात्री पे-इन-स्लिप हज आवेदन की गाइड लाइन से संलग्न अथवा हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुम्बई की वेबसाइट wwwhajcommittee.gov.in तथा मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com. से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी के दूरभाष क्रमांक 0755-2530139 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent