हज-2017 के आवेदन फार्मों का नि:शुल्क वितरण आज
Posted on 02 Jan, 2017 6:15 pm
भोपाल : सोमवार, जनवरी 2, 2017, 16:27 IST | |
हज-2017 के लिये आवेदन का नि:शुल्क वितरण 3 जनवरी से 24 जनवरी 2017 तक किया जायेगा। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती ललिता यादव आवेदन फार्म वितरण का शुभारंभ 3 जनवरी को मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी हज हाउस सिंगारचौली भोपाल से करेंगी। आवेदन फार्म तथा गाइड लाइन हज कमेटी की वेबसाइट www.mphajcommittee.com से डाउनलोड किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिये म.प्र. हज कमेटी के दूरभाष 0755-2530139 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश