Posted on 01 Aug, 2017 6:03 pm

भोपाल : मंगलवार, अगस्त 1, 2017, 17:18 IST
 

प्रदेश में स्वाईन फ्लू, डेंगू, और चिकनगुनिया पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये मंत्रालय में आज से दैनिक समीक्षा शुरू की। प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और आयुष विभाग के अधिकारियों ने इन बिमारियों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग को उचित संख्या में लार्वा सर्वे और विनिष्टीकरण टीम बनाने, आयुष विभाग को मलेरिया के उच्च जोखिम वाले जिलों में होम्योपैथी दवा वितरित करने और चिकित्सा शिक्षा विभाग को प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में स्वाईन फ्लू उपचार, उपकरण और चिकित्सकों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये। इन विभागों की मुस्तैदी के चलते गत वर्ष स्वाईन फ्लू, डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका था।

प्रदेश में एक से 31 जुलाई तक एच-1 एन-1 (स्वाईन फ्लू) के 49 संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनमें से 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और तीन सेम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। वर्तमान में शासकीय अस्पताल में दो और निजी अस्पताल में एक मरीज उपचाररत है। इस अवधि में 7 जिलों में डेंगे के 21 मरीज पाये गये थे। एक मरीज का उपचार जारी है। एक जनवरी से 31 जुलाई 2017 तक डेंगू से मृत्यु का कोई प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। चिकनगुनिया में भी एक जनवरी से 31 जुलाई 2017 तक मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया है। फिलहाल प्रदेश के अस्पतालों में चिकनगुनिया का कोई मरीज उपचाररत नहीं है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश