Posted on 02 Jul, 2017 7:23 pm

भोपाल : रविवार, जुलाई 2, 2017, 18:31 IST
 

लोक निर्माण मंत्री श्री रामपाल सिंह ने वृक्षारोपण महा-अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण और नर्मदा नदी की अविरलता बनाये रखना पूरे समाज का दायित्व है। जीवन को स्वस्थ एवं सुखद बनाने के लिये वृक्षारोपण नितांत जरूरी है।

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं प्रभारी मंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने बोरास तथा देवरी में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि लोग वृक्षारोपण में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं। श्री मीणा ने सभी लोगों से वृक्षारोपण में भाग लेने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि रायसेन जिले में 28 लाख 21 हजार 540 पौधे लगाए गए। इसमें वन विभाग द्वारा 14 लाख 20 हजार पौधे, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 6 लाख पौधे, कृषि विभाग द्वारा 4 लाख 50 हजार पौधे, उद्यानिकी विभाग द्वारा 1 लाख 51 हजार 540 पौधे तथा अन्य संस्थाओं द्वारा 50 हजार पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में उपस्थित उदयपुरा विधायक श्री रामकिशन चौहान, उदयपुरा जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सिंह, उदयपुरा नगरपरिषद अध्यक्ष श्री केशव पटेल सहित अनेक शासकीय सेवकों एवं जन-प्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent