Posted on 26 May, 2019 9:42 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि पंडित नेहरू संस्थाओं को बनाने वाले स्वप्न दृष्टा थे। उन्होंने कहा था कि गांवों की समृद्धि से ही भारत की समृद्धि संभव है। उनका यह भी कहना था कि सहकारिता और पंचायत मिलकर गांवों की आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं। सहकारिता के माध्यम से आर्थिक जीवन और पंचायतों के माध्यम से सामाजिक जीवन में परिवर्तन लाया जा सकता है।

श्री पटेल कहा कि राज्य सरकार पण्डित नेहरू के आदर्शों को आत्मसात करते हुए विकास योजनाओं पर काम कर रही है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent