स्वच्छता पखवाड़ा - विद्यार्थी बने स्वच्छता मंत्री
Posted on 10 Aug, 2016 7:04 pm
25 शिक्षक, 640 विद्यार्थी ने ली स्वच्छता की शपथ |
|
भोपाल : बुधवार, अगस्त 10, 2016, 18:27 IST | |
स्वच्छता पखवाड़ा में आज ईको-क्लब विद्यालय, शा. हाई स्कूल जमुनिया कला और बीएचईएल के शासकीय महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक स्कूल और सेन्ट जेवियर स्कूल के 23 शिक्षक एवं 640 बच्चों ने स्वच्छता की शपथ लेने के साथ विभिन्न कार्यक्रम में भाग लिया। हाई स्कूल जमुनिया कला के विद्यार्थियों ने परिसर की साफ-सफाई, शपथ, रैली के साथ ही अपने मध्य से छात्राओं में कु. मुस्कान और छात्रों में निखिल को स्वच्छता मंत्री बनाया। ये दोनों रोज छात्र-छात्राओं और स्कूल में स्वच्छता सुनिश्चित करेंगे। इसी तरह बाकी दोनों स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी स्वच्छता की शपथ लेने के साथ परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम का आयोजन एप्को के वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री महेश मिश्र और पर्यावरण शिक्षा अधिकारी श्री दिलीप चक्रवर्ती ने किया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश