Posted on 04 Aug, 2016 4:44 pm

छात्राओं ने कचरे से बनाये आकर्षक डस्टबिन 

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 4, 2016, 16:26 IST
 

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विदिशा जिले के शेरपुरा गाँव में शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की ईको क्लब छात्राओं के लिये निर्माण कार्यशाला की गयी। कार्यशाला में छात्राओं को अनुपयोगी सामग्री से आकर्षक डस्टबिन बनाना सिखाया गया।

ईको क्लब प्रभारी अध्यापिका श्रीमती कीर्ति शर्मा ने बच्चों को अनुपयोगी चीजों से पुन: उपयोगी सामान बनाने की प्रेरणा देने के लिये फालतू सामान इकट्ठा करने को कहा। कक्षा नवमी की 45 छात्राओं ने इस अनुपयोगी सामग्री से अध्यापिका की मदद से आकर्षक डस्टबिन बनाये। इस विद्यालय में 392 विद्यार्थी हैं।

सभी डस्टबिन को प्रत्येक कक्षा में रखवा कर बच्चों को प्रांगण और कक्षा हमेशा स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश