स्वच्छता के प्रति जागरूकता का सन्देश देंगे गीत
Posted on 19 Nov, 2016 5:54 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 19, 2016, 17:31 IST | |
स्वच्छता और पानी को लेकर लोगों में जागरूकता का काम गीतों के माध्यम से भी हो रहा है। गीतकार संगीतकार देवेन्द्र उपासनी और उनकी टीम इसे गाँव-गाँव तक पहुँचाएगी। उनके गीत लोगों को प्रेरित करेंगे। सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग स्वच्छता गीत एलबम ' कदम कदम स्वच्छता की ओर' का लोकार्पण कर रहे थे। श्री सारंग ने कहा कि पूरे देश में लोगों के बीच स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ रही है। एक उत्साह का वातावरण बन रहा है। स्वच्छता को गीतों के जरिये जन-जन तक पहुँचाने का पुनीत काम सराहनीय है। गीतकार गायक और संगीत संयोजक श्री देवेन्द्र उपासनी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और वाटर एड के सहयोग से म्यूजिक एलबम का निर्माण हो सका है। इसके गीत सरल और आसानी से समझ में आने वाले हैं। ये गीत लोगों की जुबान पर चढ़ जायेंगे और लोगों में स्वच्छता को लेकर एक माहौल बनेगा। |
|
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश