स्व-सहायता समूहों की बैंकिंग होगी सरल
Posted on 12 Sep, 2016 8:17 pm
भोपाल : सोमवार, सितम्बर 12, 2016, 19:32 IST | |
प्रशासन अकादमी में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पंजाब नेशनल बैंक की एक-दिवसीय कार्यशाला हुई। कार्यशाला में स्व-सहायता समूह की बैंकिंग प्रणाली को सरल बनाने पर विचार-विमर्श हुआ। आजीविका मिशन के सीईओ श्री एल.एम. बेलवाल ने बैंक अधिकारियों को मिशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेढ़ लाख स्व-सहायता समूह कार्य कर रहे हैं। इन समूह का बैंकों से लेन-देन सतत् जारी है। श्री बेलवाल ने मिशन की बैंक सखी योजना को उपयोगी बताते हुए बैंककर्मियों से सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा की। कार्यशाला में पंजाब नेशनल बैंक के जीएम श्री एल.के. मल्होत्रा, विश्व बैंक के प्रतिनिधि श्री अमित अरोरा, बैंक अधिकारी, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक और एवं स्व-सहायता समूह की बहनें उपस्थित थीं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश