Posted on 25 Aug, 2018 5:47 pm

 

नीमच जिले की जनपद जावद के गाँव बसेड़ीभाटी की श्रीमती मायाकुंवर पति दौलत सिंह ने स्व-सहायता समूह के माध्यम से स्वयं का रोजगार तो हासिल किया ही, गाँव की अन्य दस महिलाओं को भी स्व-रोजगार की राह दिखाई है। उन्होंने स्व-सहायता समूह की ताकत को पहचान कर अपने गाँव की दस महिलाओं का जयभवानी स्व-सहायता समूह बनाया। समूह की सभी महिलाओं ने शुरू में 100-100 रूपये बचत करना प्रारंभ किया, फिर नाबार्ड से 2 लाख 50 हजार रूपये का ऋण लेकर, समूह के सदस्यों को अलग-अलग रोजगार से जोड़ा।

श्रीमती मायाकुंवर ने भी एम.पी.ऑनलाईन का सेंटर प्रारंभ किया। इसके साथ ही जनरल स्टोर्स भी शुरू किया। मायाकुंवर जो पहले गृहणी थी, स्व-सहायता समूह से अपने एम.पी.ऑनलाईन सेन्टर और जनरल स्टोर्स से गाँव में ही 500 रूपये रोज की कमाई कर रही हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent