Posted on 14 Jun, 2016 5:54 pm

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन और टाटा ट्रस्ट के बीच ग्रामीण क्षेत्र के 5 विकासखण्ड में कार्य करने के संबंध में मेमोरेंडम ऑफ को-ऑपरेशन (अनुबंध) पर हस्ताक्षर हुए। राज्य आजीविका मिशन की ओर से संचालक श्रीमती हेमवती बर्मन और टाटा ट्रस्ट की ओर से सचिव श्री बरजीस एस. तारापोरवाला ने हस्ताक्षर किये।

टाटा ट्रस्ट स्व-सहायता समूह सदस्यों को आजीविका में वृद्धि, आरोग्य के प्रति सजगता, पोषण, शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ पानी एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक कर लाभान्वित करेगी। टाटा ट्रस्ट द्वारा प्रदेश के 5 विकासखण्ड का चयन किया गया है। झाबुआ में रानापुर, सिंगरौली में देवसर, मण्डला में बिछिया, सागर में रेहली और शहडोल/अनूपपुर/डिण्डोरी जिलों के एक ब्लॉक शामिल हैं। टाटा ट्रस्ट अपनी बेहतर तकनीक एवं अनुभवों से राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से शेष रहे लोगों के जीवन में गुणवत्ता लाने का प्रयास करेगा। टाटा ट्रस्ट विभिन्न अनुभवी अशासकीय संगठनों के सहयोग से यह कार्य करेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent