Posted on 02 Sep, 2018 3:36 pm

प्रदेश में स्व-रोजगार योजनाएँ युवाओं और बेरोजगारों को व्यवसायी बनने के लिये प्रोत्साहित कर रही हैं। भिण्ड जिले के शिवनारायण और मोहम्मद अवसार तथा खण्डवा जिले के चेतराम अपने-अपने क्षेत्र में इन योजनाओं से सफल व्यवसायी बन गये हैं।

भिण्ड जिले के अटेर निवासी शिवनारायण अपना जीवन यापन दूसरे का ऑटो चलाकर करते थे। उन्हें मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग की स्व-रोजगार योजना के बारे में समाचार-पत्रों से पता चला। शिवनारायण ने योजना में ऑटो के लिए 2 लाख 63 हजार 340 रुपए का ऋण लिया। राज्य सरकार द्वारा उन्हें मार्जिन मनी भी दी गई। अब शिवनारायण की आमदनी बढ़ गयी है और उसके जीवन में अप्रत्याशित बदलाव आया है।

खंडवा जिले के ग्राम छैगांव निवासी चेतराम पिता राजाराम कई वर्षों से ऑटो पार्ट्स का व्यवसाय कर रहे थे। पिछले दिनों अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत उन्हें 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिल गई। अब उन्होंने पक्की दुकान में अपना मेकेनिक का व्यवसाय प्रारंभ कर दिया है। चेतराम की देखा-देखी योगेश भी कुशाल मेकेनिक बन गया है। पिता-पुत्र दोनों मिलकर अब अपनी दुकान बेहतर ढंग से चला रहे हैं। इनकी आय 100 रुपये रोज से बढ़कर अब लगभग 200 से 250 रुपये रोज हो गई है।

भिण्ड निवासी मोहम्मद अवसार दूसरे के सेलून पर काम किया करते थे। हमेशा से अपना स्वयं का सेलून खोलना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना में इन्हें एक लाख 50 हजार रुपये का ऋण प्राप्त हुआ। आज मोहम्मद अवसार का अपना सेलून है।


सक्सेस स्टोरी (खंडवा, भिण्ड-2)

 

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent