Posted on 27 Sep, 2018 4:48 pm

 

भिण्ड जिले के गोरमी में रहने वाले कमलेश जाटव मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की बदौलत मजदूर से डेयरी मालिक बन गये हैं। श्री जाटव को अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से 10 लाख रुपये का लोन स्वीकृत किया गया।

श्री जाटव ने इस लोन से भैंस खरीदी और डेयरी शुरू की। डेयरी से उन्हें प्रतिमाह लगभग 25 हजार रुपये की आय हो रही है।

स्वंय का रेस्टोरेंट जो सोचा वही पाया

श्रीमती रमा बंसल पिता श्री संदीप अग्रवाल को स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिये वर्ष 2016-17 में डीआईसी द्वारा स्व-रोजगार योजन के तहत दस लाख का ऋण स्वीकृत किया गया। श्रीमती बंसल मकान नंबर 42 मरावी गौतम स्कूल के पास करोंद में रहती हैं। श्रीमती बंसल एलएलबी उत्तीर्ण हैं। राशि मिलते ही उन्होंने अग्रवाल नमकीन एवं प्रोवीजन रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। अग्रवाल काम्पलेक्स पीपल चौराहा बैरसिया रोड पर स्थित उनका रेस्टोरेंट वर्तमान में बढ़िया चल रहा है।


सक्सेस स्टोंरी (भिण्ड,भोपाल)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent