Posted on 07 Aug, 2018 8:00 pm

 

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण (BLC) योजना में 3 लाख 47 हजार से अधिक हितग्राहियों को 868 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। इनमें से 92 हजार से अधिक हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिए गये हैं।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने बताया कि लाभार्थी आधारित स्व-निर्माण योजना में नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले ऐसे हितग्राही, जिनके पास आवास निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध है अथवा कच्चा आवास उपलब्ध है, उन्हें पक्का बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की नगद राशि उपलब्ध कराई जाती है। इस घटक में आवास का निर्माण हितग्राही द्वारा किया जाता है। अभी तक 372 नगरीय निकाय में 3 लाख 47 हजार 272 हितग्राही को 2.5 लाख के मान से 868 करोड़ 17 लाख रुपये की राशि प्रदान की जा चुकी है।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग को आवास उपलब्ध कराने के लिए आवास गारंटी अधिनियम 2017 लागू किया है। य अधिनियम आर्थिक रूप से कमजोर तथा निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास अथवा भूखण्ड उपलब्ध करवाने की गांरटी प्रदान करता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent