Posted on 05 Aug, 2017 5:06 pm

भोपाल : शनिवार, अगस्त 5, 2017, 16:01 IST
 

उच्च ‍शिक्षा विभाग ने प्रदेश के विभिन्न शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 2017-18 में सीएलसी चरण की काउंसलिंग तिथियों में संशोधन किया है। संशोधित कार्यक्रमानुसार स्नातक और स्नातकोत्तर आवेदन 10 अगस्त तक पंजीयन तथा दस्तावेजों का सत्यापन 11 अगस्त तक करवाते हुए सीएलसी चरण की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

अप्रवेशित आवेदकों को संबंधित महाविद्यालयों में उपलब्ध रिक्त सीट पर प्रवेश के लिये निर्धारित प्रारूप में आवेदन देना होगा। संशोधित विस्तृत कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पंजीयन के अभाव में आवेदक को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने की पात्रता नहीं होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent