Posted on 04 Jan, 2019 8:06 pm

 

खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में खनिज साधन विभाग में स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिये सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि वचन-पत्र में दिये गये बिन्दु पर शीघ्र अमल हो।

श्री जायसवाल ने विभाग की समीक्षा बैठक में खनिज नीति, रेत नीति और विभाग की कार्य-योजना की जानकारी प्राप्त की। बैठक में प्रमुख सचिव श्री नीरज मण्डलोई, सचिव श्री नरेन्द्र सिंह परमार, संचालक श्री विनीत कुमार आस्टिन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​