स्तनपान शिशु के लिये सम्पूर्ण आहार : श्रीमती चिटनिस
Posted on 01 Aug, 2017 7:53 pm
भोपाल : मंगलवार, अगस्त 1, 2017, 19:38 IST | |
महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि बच्चों के जीवन की बेहतर शुरुआत के लिए स्तनपान के महत्व और उसके सही समय के बारे में जन-सामान्य को जागरुक करना बहुत आवश्यक है। विश्व स्तनपान सप्ताह के आरंभ पर मंत्रालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए श्रीमती चिटनिस ने कहा कि बच्चा जब मॉ के गर्भ में होता है तो मां के खून से पलता है और जब गोद में होता है तो मॉ के दूध से पलता है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद तीन दिन तक माँ के दूध में उत्पन्न दूध-खीस (कोलेस्ट्रम) में बीमारियों से रक्षा की क्षमता है। इस समय स्तनपान के साथ-साथ बच्चे को छ: माह तक माँ के दूध के अलावा कोई भी खाद्य पदार्थ नहीं दें। स्तनपान शिशु के लिए संपूर्ण आहार है। उन्होंने माताओं से अपील की कि अपने बच्चे को 6 माह तक केवल स्तनपान ही कराएं ताकि वह कह सके 'हां मैने मां का दूध पिया है'। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने जानकारी दी कि प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 14 लाख बच्चे जन्म लेते हैं। इनमें से केवल 4.85 लाख बच्चों को जन्म के तुरंत बाद जीवनरक्षक कोल्स्ट्रम मिलता है जबकि 9.2 लाख बच्चे इससे वंचित रह जाते हैं। इसी प्रकार केवल 8.2 लाख बच्चों को छ: माह तक केवल माँ का दूध दिया जाता है। पांच लाख से अधिक बच्चे इससे वंचित रहते हैं। उन्होंने माताओं में स्तनपान को प्रोत्साहित करने के हर स्तर पर जागरुकता लाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता बतायी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 7 लाख से अधिक पत्र संबंधित माताओं को भेजे हैं। प्रदेश में मदर मिल्क बैंक स्थापित करने के संबंध में भी विचार किया जा रहा है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश