Posted on 30 Jan, 2017 9:21 pm

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 30, 2017, 17:19 IST

 

श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय की 17 वीथिका में प्रदर्शित पुरावशेषों और दुर्लभ प्रतिमाओं को देखने के लिये स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गहरी दिलचस्पी दिखाई जा रही है।

इसी क्रम में रविवार को सागर जिले की रहली तहसील के क्रिस्ट कान्वेंट स्कूल एवं रायसेन जिले के रतनपुर हाई स्कूल के छात्र-छात्राएँ और शिक्षकों ने राज्य संग्रहालय में पुरातत्व महत्व की धरोहरों की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के अधिकारियों ने भी राज्य संग्रहालय का अवलोकन किया।

पुरातत्व आयुक्त श्री अनुपम राजन ने बताया कि राज्य में ऐतिहासिक महत्व की महत्वपूर्ण पुरा-सम्पदा से रू-ब-रू करवाने के लिये विभाग द्वारा 'हमारी विरासत' अभिनव कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है। स्कूली छात्रों को बहुमूल्य धरोहरों से परिचित करवाने के लिये नि:शुल्क प्रवेश की व्यवस्था की गयी है। संग्रहालय में स्थापित 17 वीथिका में अति प्राचीन महत्वपूर्ण कृतियाँ श्रेणीवार प्रदर्शित हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश