Posted on 28 Dec, 2016 6:59 pm

भोपाल : बुधवार, दिसम्बर 28, 2016, 18:25 IST
 

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.educationportal.mp.gov.in से मिलती-जुलती वेबसाइट www.mpeducationportal.in तथा www.mpeducationportal.co.in के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवायी है।

इस वेबसाइट के अलावा 'mpeducationportal' के नाम से फेसबुक पेज बनाकर अनाधिकृत रूप से मध्यप्रदेश शासन के 'लोगो'' का उपयोग किया जा रहा है। आज फेसबुक पेज पर गलत एवं भ्रामक समाचार पोस्ट किया गया। गलत समाचार पोस्ट करने से स्कूल शिक्षा विभाग के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा हो गयी। इस वेबसाइट एवं फेसबुक संचालक के विरुद्ध सहायक महानिरीक्षक साइबर सेल को वैधानिक कठोर कार्यवाही करने के लिये अनुरोध किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश