Posted on 09 Jun, 2016 9:50 am

स्कूल चलें हम अभियान 2016 प्रथम चरण अंतर्गत राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार भोपाल जिले में व्ही.ई.आर.सर्वे एवं डाटा एन्ट्री का कार्य 12 जून तक किया जा रहा है । इसमें शिक्षा विभाग के शिक्षक, व्याख्याता, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ता तथा नगर निगम के वार्ड अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम सचिवों द्वारा घर घर जाकर 0 से 18 वर्ष के बच्चों का सर्वे किया जा रहा है । साथ ही परिवार की जानकारी भी अद्यतन की जा रही है । कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े द्वारा समस्त परिवारों से आग्रह किया है कि शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागों की ओर भेजे गए शिक्षकों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें एवं चाही गई जानकारी जैसे आधार कार्ड, परिवार आई.डी. आदि सर्वेकर्ताओं को उपलब्ध कराने में सहयोग करें ।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent