स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवं कार्यालयों में रैम्प का निर्माण करने के निर्देश
Posted on 04 Jul, 2016 7:12 pm
सभी शासकीय कार्यालयों, भवनों, रेल्वे स्टेशनों, बस स्टैण्ड, स्कूलों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर नि:शक्तजनों के सुगम आवागमन के लिए 20 जुलाई तक रैम्प का निर्माण कराने के निर्देश संबंधित संस्था प्रमुखों, सभी विभाग प्रमुखों एवं कार्यालय प्रमुखों को दिये हैं ।
केन्द्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा नि:शक्तजनों को सुगम आवागमन तथा उपलब्ध सुविधाओं एवं सेवाओं तक पहुंच में उन्हें सक्षम बनाने के लिए सुगम्य भारत अभियान चलाया जा रहा है । केन्द्र सरकार के इस अभियान के मद्देनजर और राज्य शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय भवनों, अस्पतालों, स्कूलों एवं महाविद्यालयों तथा रेल्वे स्टेशनों और बस स्टैण्डों पर नि:शक्तों की सुविधा के लिए रैम्प का निर्माण करने के निर्देश दिये हैं ।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश