Posted on 08 Dec, 2016 6:33 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 8, 2016, 18:20 IST
 

भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्यालय भवन की छत पर सौर-संयंत्र की स्थापना के लिये ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन की उपस्थिति में आज ऊर्जा विकास निगम और स्काउट एवं गाइड के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। ऊर्जा विकास निगम के सर्वेक्षण के बाद 50 किलोवॉट क्षमता के सौर-संयंत्र की स्थापना के लिये भवन की छत उपयुक्त पायी गयी है।

एमओयू पर हस्ताक्षर के समय निगम के अध्यक्ष श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री रमेश शर्मा 'गुट्टू' और प्रबंध संचालक श्री मनु श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। श्री पारस जैन स्काउट एवं गाइड, मध्यप्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त भी हैं।

संयंत्र की स्थापना से भारत स्काउट एवं गाइड को अनुमानत: 25 हजार रुपये प्रतिमाह की बचत होने की संभावना है। प्रयोग के सफल होने पर भारत स्काउट एवं गाइड के अन्य भवन एवं प्रशिक्षण केन्द्रों पर भी इसकी स्थापना पर विचार किया जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश