Posted on 26 Jun, 2018 5:40 pm

 

मध्यप्रदेश में सहज बिजली हर घर योजना “सौभाग्य” के बेहतर परिणाम अब सामने आने लगे सौभाग्य योजना में अब तक 16 लाख 81 हजार 55 घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है। शेष बचे घरों को आगामी अक्टूबर माह तक विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से रोशनी से वंचित थे। प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कम्पनी तेजी से प्रयास कर अंधेरे में डूबे सभी घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर रोशन कर रही हैं।

राज्य के 19 जिलों मंदसौर, नीमच, इंदौर, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, रतलाम, अशोकनगर, हरदा, शाजापुर, सीहोर, भोपाल, धार, सिवनी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर एवं झाबुआ में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर घरों रोशन कर दिया गया हैं। सौभाग्य योजना में 6 जिले अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें होशंगाबाद 99 प्रतिशत, खरगोन 98 प्रतिशत, ग्वालियर 96 प्रतिशत, अलीराजपुर 96 प्रतिशत, बड़वानी 95 प्रतिशत एवं दतिया 95 प्रतिशत के साथ आगे चल रहे है।

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में तीनों विद्युत वितरण कंपनी और उनके क्षेत्रीय और स्थानीय अभियंता और कार्मिक पूरी सक्रियता से कार्य कर रहे हैं, जिससे इस योजना का लाभ हर बिजली विहीन गरीब परिवार तक पहुँच सके। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब तक 6 लाख 3 हजार 319 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने लक्ष्य के विरूद्ध 6 लाख 84  हजार 633 घरों को रोशन किया है। इसी प्रकार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 3 लाख 93 हजार 103 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा दिए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent