सैन्यकार्मिकों और उनके परिजनों को सहयोग देने का अवसर
Posted on 05 Dec, 2016 5:16 pm
भोपाल : सोमवार, दिसम्बर 5, 2016, 16:35 IST | |
सशक्त सेना झण्डा निधि में दान देकर आम नागरिक सैन्य कार्मिकों और उनके परिजनों को सहयोग कर सकते हैं। झण्डा निधि में प्राप्त दान राशि का पूरा उपयोग इन वर्गों की सहायता एवं कल्याण योजनाओं में किया जाता है। झण्डा निधि में दी गई राशि आयकर से मुक्त होती है। किसी भी व्यक्ति द्वारा झण्डा निधि में दान की गई राशि के बराबर उसकी आयकर योग्य राशि में से छूट प्रदान की जाती है। भारत में वर्ष 1949 से 07 दिसम्बर को झण्डा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आम नागरिकों को सशक्त सेना का झण्डा प्रतीक रूप से लगाकर उनसे स्वेच्छा पूर्वक दान राशि प्राप्त की जाती है। यह राशि देश की तीनों सेनाओं के शहीद, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिजनों के हितार्थ खर्च की जाती है। इन वर्गों के लिए प्रदेश में कल्याणकारी कार्यक्रम संचालित करने वाले सैनिक कल्याण विभाग से आम नागरिकों से झण्डा निधि में मुक्तहस्त से दान देने की अपील की है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश