Posted on 26 Nov, 2016 6:43 pm

भोपाल : शनिवार, नवम्बर 26, 2016, 18:03 IST
 

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कक्षा छठवीं एवं 9 वीं में प्रवेश के लिए आयोजित की जानी है । आगामी30 नवम्बर तक प्रवेश के लिए आवेदन फार्म विक्रय किए जाएंगे । पूरी तरह भरा हुआ आवेदन-पत्र 7 दिसम्बर तक पहुंच जाना चाहिए। कक्षा छठवीं में छात्रों के लिए 80 सीट तथा 9 वीं में 7 सीट रिक्त हैं । कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छात्र का जन्म 2 जुलाई 2006 से 01 जुलाई 2007 के मध्य हो। इसी प्रकार कक्षा 9 वीं में प्रवेश के लिए 02 जुलाई 2003 से01 जुलाई 2004 के मध्य हो। कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए छात्र 01 जुलाई 2017 को कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण हो तथा कक्षा9 वीं में प्रवेश के लिए छात्र 01 जुलाई 2017 को कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण हो।

प्रवेश के आवेदन पत्र एवं विवरण पुस्तिका विद्यालय के काउन्टर पर सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 400 रूपए तथा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 250 रूपए एवं डाक व्यय 50 रूपए लिए जाएंगे। इसके साथ ही विद्यालय की वेबसाइट sainikschollrewa.ac.in से डाउनलोड पर 400 रूपए एवं 250 रूपए डिमाण्ड ड्राप्ट के साथ जमा किया जाएगा । डाक द्वारा भी 400 रूपए 250 रूपए का भुगतान कर प्राप्त किया जा सकता है । डिमांड ड्राप्ट प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा के पक्ष में देय रीवा में भुगतान योग्य होना चाहिए।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश