Posted on 05 Apr, 2018 3:36 pm

नगरीय निकायों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी राज्य सरकार के कर्मचारियों के बराबर पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। वर्तमान में साढ़े 14 हजार से अधिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रति माह साढ़े 15 करोड़ रूपये पेंशन राशि का भुगतान किया जाता है। पेंशन का भुगतान समय सीमा में और पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन किया जाता है।

प्रदेश में वर्ष 2017-18 में 1344 पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं। इन कर्मचारियों को 39 करोड़ 57 लाख रूपये की क्लेम राशि का भुगतान किया गया है। विभाग द्वारा अभी तक नियमित पेंशन भुगतान पर 194 करोड़ 48 लाख रूपये की राशि का व्यय किया गया है। नगर निगम इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रतलाम में भी पेंशन योजना का संचालन अपने स्तर पर किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent