Posted on 23 Mar, 2018 11:42 am

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने युवाओं का आव्हान किया है कि शासन के सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल होकर सरकार के सोलर चैनल पार्टनर बनें। श्री कुशवाह अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय में आयोजित 'सामान्य निर्धन वर्ग के समग्र विकास के लिए मध्यप्रदेश शासन की तात्कालिक एवं दूरगामी योजनाओं' विषयक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग तथा अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

मंत्री श्री कुशवाह ने जानकारी दी कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोलर एनर्जी द्वारा राज्य नोडल एजेंसियों के सहयोग से सूर्य मित्र कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रदेश में ऊर्जा विकास निगम को नोडल एजेंसी बनाया गया है। श्री कुशवाह ने बताया कि सोलर पॉवर को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें सोलर मित्र नाम दिया गया है। एन.आई.एस.ई. द्वारा फ्री रेजीडेंशियल प्रशिक्षण 90 दिनों में 600 घंटों के लिए निर्धारित है।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्ज मंत्री ने कहा कि राज्य शासन द्वारा सामान्य निर्धन वर्ग के कल्याण के लिए 11 विभिन्न योजना संचालित की जा रही हैं। सामान्य निर्धन वर्ग के युवा सूर्य मित्र स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है। साथ ही, वे सरकार के सोलर चेनल पार्टनर भी बन सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे बड़ी सोलर मेनजमेंट कम्पनियों में भी काम कर सकते हैं।

इस अवसर पर राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, म.प्र.लोकसेवा आयोग की पूर्व सदस्य सुश्री शोभा ताई पैठणकर, जागरण लोकसिटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अनूप स्वरूप, अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent