Posted on 18 Aug, 2016 7:42 pm

सुश्री साक्षी मलिक को पुरस्कार स्वरूप 25 लाख की राशि भेंट की जायेगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान 

भोपाल : गुरूवार, अगस्त 18, 2016, 18:57 IST
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि यदि सुश्री दीपा करमाकर चाहेंगी तो अगले ऑलम्पिक की तैयारियाँ कराने और प्रशिक्षण आदि की व्यवस्था करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार सहर्ष तैयार है। उन्होंने साक्षी मलिक को 25 लाख रूपये पुरस्कार स्वरूप देने की भी घोषणा की।

आज यहाँ निवास पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सुश्री दीपा करमाकर अदभुत खिलाड़ी हैं। पहली बार एथलेटिक्स में कोई बिटिया इस स्थान तक पहुँची। वे बेहद प्रतिभाशाली हैं। उनमें काफी संभावनाएँ हैं।

श्री चौहान ने बताया कि रियो ऑलम्पिक में महिला कुश्ती मुकाबले में भारत के लिये कांस्य पदक दिलाने वाली साक्षी मलिक को मध्यप्रदेश सरकार की ओर से 25 लाख रूपये की पुरुस्कार राशि भेंट की जायेगी। श्री चौहान ने कहा कि सुश्री मलिक ने पदक जीतकर भारतीयों को गौरवान्वित किया है और भारत का मान बढ़ाया है। श्री चौहान ने बेडमिंटन खिलाडी सुश्री पी.वी. सिंधु को भी पदक जीतने के लिये शुभकामनाएँ दी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

Recent