सुविख्यात रंगकर्मी श्री राज बिसारिया और श्री बंसी कौल को कालिदास सम्मान
Posted on 07 Nov, 2016 7:03 pm
भोपाल : सोमवार, नवम्बर 7, 2016, 18:56 IST | |
मध्यप्रदेश शासन द्वारा रंगकर्म के क्षेत्र में स्थापित राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से लखनऊ के सुविख्यात रंगकर्मी श्री राज बिसारिया और भोपाल-नई दिल्ली में सक्रिय सुप्रतिष्ठित रंगकर्मी एवं परिकल्पक श्री बंसी कौल को विभूषित किया जायेगा। राज्यपाल श्री ओमप्रकाश कोहली उज्जैन में 10 नवम्बर को सम्मान अलंकरण समारोह में इन्हें राज्य शासन के प्रतिष्ठा सम्मान से विभूषित करेंगे। सम्मान राशि में 2-2 लाख रुपये, प्रशस्ति-पट्टिका और शॉल-श्रीफल दिया जाता है। इस सम्मान की चयन समिति की बैठक पिछले दिनों हुई। समिति में शीर्षस्थ रंगकर्मी श्री अनिल रस्तोगी, श्री जयंत देशमुख और नाटकों की वरिष्ठ समीक्षक एवं लेखिका सुश्री मंजरी श्रीवास्तव शामिल थीं। समिति ने सर्व-सम्मत निर्णय लेकर दो वर्ष 2015-16 और 2016-17 के सम्मानों के लिये क्रमश: श्री राज बिसारिया और श्री बंशी कौल के नाम का चयन किया। राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से सम्मानित होने वाले दोनों ही नाटककार उत्कृष्टता, सुदीर्घ साधना, श्रेष्ठ प्रतिमानों और सतत सृजन सक्रियता के लिये देशभर में प्रतिष्ठित हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश