सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच होगी
Posted on 12 Aug, 2016 5:30 pm
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 12, 2016, 17:00 IST | |
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत् प्रदेश में प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता एवं कवरेज को बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह की 9 तारीख को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्त्रीरोग विशेषज्ञ या एम.बी.बी.एस. चिकित्सक व्दारा गर्भवती महिलाओं की जांच कर उनका निःशुल्क इलाज किया जायेगा। इसके साथ ही हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को चिन्हाकिंत कर उन्हें रेफर स्लिप दी जायेगी और उनका इलाज जिला अस्पताल में किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिए है कि आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य कार्यकर्ता ऐसी गर्भवती माताओं की सूची बनाकर संबंधित स्वास्थ्य संस्था को भेजें। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश