सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति समारोह 16-17 अगस्त को जबलपुर में
Posted on 11 Aug, 2017 6:03 pm
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 11, 2017, 18:01 IST | |
प्रख्यात साहित्यकार सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में दो दिवसीय समारोह 16-17 अगस्त को जबलपुर में होगा। साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. उमेश कुमार सिंह ने बताया कि स्मृति समारोह में तीन सत्र होंगे। जबलपुर में स्थानीय श्री जानकी रमण महाविद्यालय आगा चौक में होने वाले स्मृति समारोह की शुरूआत 16 अगस्त को सुबह 11 से अपरान्ह 2 बजे तक कविता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता से होगी। सायंकाल 6.30 बजे जबलपुर जिले के साहित्यकार गजेटियर का विमोचन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन होंगे। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति प्रो. कविल देव मिश्र कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत रात्रि में रचना-पाठ होगा। इसमें जबलपुर के स्थानीय कवि-साहित्यकार सर्वश्री अभिमन्यु जैन, प्रभात दुबे, राज सागरी, शिवाकांश द्विवेदी, आशुतोष असर, मनोज शुक्ल मनोज, सुश्री रूपम वाजपेयी एवं सुश्री रानू राठौर का रचना-पाठ होगा। इसके बाद नाट्य लोक संस्था जबलपुर द्वारा बालभवन के सहयोग से सुभद्रा कुमारी चौहान के व्यक्तित्व, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनकी भूमिका और उनकी कविताओं पर नृत्य-नाटिका 'मिला तेज से तेज'' की प्रस्तुति होगी। समारोह के अंतिम दिन 17 अगस्त को व्याख्यान एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। डॉ. सुनीता खत्री, डॉ. अलकेश चतुर्वेदी एवं डॉ. स्मृति शुक्ला के व्याख्यान होंगे। मुक्तिबोध सृजन पीठ सागर के निदेशक डॉ. श्यामसुंदर दुबे मुख्य अतिथि और कालिदास अकादमी उज्जैन के पूर्व निदेशक प्रो. कृष्णकांत चतुर्वेदी अध्यक्षता करेंगे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश