Posted on 01 Jun, 2016 11:21 am

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जीवन-रेखा नर्मदा नदी में सीवरेज का पानी किसी भी स्थिति में नहीं जायेगा। इसके लिये सीवरेज ट्रीटमेंट की योजना बनाई गई है। योजना से नर्मदा में उपचारित पानी ही जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से ग्रामोदय अभियान की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी में किसी भी स्थिति में जल-मल नहीं जायेगा। इससे संबंधित जिलों के सीवरेज के ट्रीटमेंट के लिये नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 1500 करोड़ रूपये की योजना बनाई गई है। इससे उपचारित और शुद्ध जल ही पवित्र नर्मदा नदी में जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा के दोनों किनारों के एक किलोमीटर के क्षेत्र में फलदार पौधे लगाये जायेंगे। इसका व्यापक अभियान देवउठनी ग्यारस से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि निजी भूमि में भी पौध रोपण के लिये किसानों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही जब तक पौधों में फल नहीं आयेंगे तब तक किसानों को राहत राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी तैयारियाँ करने के निर्देश दिये।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent