Posted on 15 Jul, 2016 9:02 pm

भोपाल : शुक्रवार, जुलाई 15, 2016, 18:15 IST
 

आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने से पूर्व कोचिंग की सुविधा दिलाई जायेगी। यह कोचिंग सुविधा नई दिल्ली के जाने माने कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क दिलाई जायेगी। इसके लिए आवेदक के अभिभावकों की वार्षिक आय 5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा आवेदक की आयु 1जनवरी 2016 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है अथवा विभाग के पोर्टल http://www.tribalportal.mp.nic.in/ से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश