सिवनी को सर्प रेसक्यू के लिये एशिया अवार्ड मिलेगा
Posted on 29 Oct, 2016 5:51 pm
भोपाल : शनिवार, अक्टूबर 29, 2016, 16:26 IST | |
मध्यप्रदेश के सिवनी वन वृत के स्नेक रेसक्यू उड़न दस्ते को उल्लेखनीय कार्यो के लिये सेन्च्यूरी एशिया टीआईआईएनए ग्रान्ट अवार्ड से नवाजा जायेगा। यह अवार्ड मुम्बई में दो दिसम्बर को होने वाले समारोह में दिया जायेगा। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश