Posted on 30 Jan, 2017 9:25 pm

 

मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में सिल्क फेडरेशन के संचालकों की बैठक  

 

भोपाल : सोमवार, जनवरी 30, 2017, 18:29 IST

 

मध्यप्रदेश सिल्क फेडरेशन शीघ्र ही भोपाल के न्यू मार्केट में शो-रूम प्रारंभ करेगा। इसके लिये प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। यह जानकारी आज कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की अध्यक्षता में सिल्क फेडरेशन के संचालक मण्डल की हुई बैठक में दी गयी। विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती वीरा राणा और आयुक्त रेशम श्री अनिल श्रीवास्तव भी मौजूद थे।

बैठक में बताया गया कि संघ ने वर्ष 2015-16 में लाभ के साथ 1748 लाख 53 हजार रूपये का कारोबार किया है। श्री आर्य ने संघ को वस्त्रों का विक्रय बढ़ाने के निर्देश दिये। बैठक में केन्द्रीय रेशम बोर्ड की सहायता से ऑटोमेटिक रीलिंग मशीन की खरीदी, ईरी पौध-रोपण, अंश-पूँजी पर शासन को लाभांश प्रदाय करने आदि पर भी चर्चा की गयी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश